बीइओ से वार्ता के बाद अभिभावकों ने खोला ताला
व्यवस्था से नाराज होकर की थी तालाबंदीमामला प्राथमिक विद्यालय भरीहार मकतब कासिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरीहार मकतब में अनियमितता के खिलाफ अभिभावकों के द्वारा लगाया गया ताला सोमवार को खुल गया. जानकारी के अनुसार बीइओ स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ मकतब तक पहुंचे थे. अभिभावकों से बातचीत कर मामला सुलझाया गया. […]
व्यवस्था से नाराज होकर की थी तालाबंदीमामला प्राथमिक विद्यालय भरीहार मकतब कासिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरीहार मकतब में अनियमितता के खिलाफ अभिभावकों के द्वारा लगाया गया ताला सोमवार को खुल गया. जानकारी के अनुसार बीइओ स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ मकतब तक पहुंचे थे. अभिभावकों से बातचीत कर मामला सुलझाया गया. मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक शंभु आचार्य, सहायक निरीक्षक सतेंद्र सिंह, बीइओ बैजू झा से अभिभावक मो़ मंजुर आलम, नियाज अहमद, मो़ सज्जाद, मो़ हारूण, मो़ कलाम, मो़ इमामुल, मो़ अब्दुल रहमान, मो़ सरतार, नूर सलाम, इमामुल हक ने बातचीत की. इस क्रम में अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में अनियमितता होने की जानकारी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को दे चुके हैं़ लेकिन विद्यालय में पढ़ाई नहीं होना, मध्याह्न भोजन में सभी दिन केवल खिचड़ी देना, समय पर शिक्षकों का नहीं आना, पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि में गड़बड़ी करने आदि शिकायतों में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद क्षुब्ध होकर अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी़ बीइओ ने एचएम अबुल हसन को विद्यालय संचालन सही तरीके से करने एवं पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि सही छात्र छात्राओं को देने का निर्देश दिया. इसके बाद अभिभावक विद्यालय का ताला खोलने पर राजी हुए.