सड़क दुर्घटना : टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
फोटो संख्या : 2आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कघर से बाजार आ रहा था नीतीश बाइक में पीछे से मारी टक्करप्रतिनिधि, दलसिंहसरायथाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित डैनी चौक पर मंगलवार की सुबह टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक को चला रहा एक अन्य युवक वाहन […]
फोटो संख्या : 2आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कघर से बाजार आ रहा था नीतीश बाइक में पीछे से मारी टक्करप्रतिनिधि, दलसिंहसरायथाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित डैनी चौक पर मंगलवार की सुबह टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक को चला रहा एक अन्य युवक वाहन छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक थाना क्षेत्र के बल्लोचक निवासी सीताराम पासवान का पुत्र नीतीश कुमार (19) है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. इसके कारण एनएच पर वाहनों का यातायात ठप हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने स्थानीय लोगों को समझा कर करीब 1 घंटे बाद जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल की. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेजा गया. मौके पर मौजूद स्थानीय बीडीओ चंद्र मोहन पासवान ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये. वहीं मुखिया सियाराम राय ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये उपलब्ध कराया. घटना के संबंध में बताया गया है कि नीतीश अपने एक साथी के साथ बाइक से बाजार की ओर आ रहा था. इसी बीच मुसरीघरारी की ओर से आ रही टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार नीतीश गिरते हुए सड़क पर आ गया. पीछे से आ रही टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक उसका साथ मौेके से फरार हो गया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर का चालक वाहन समेत मौके से निकल गया. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने यातायात ठप कर दिया. थानाध्यक्ष श्री चौधरी का कहना है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. टैंकर की तलाश की जा रही है.