पहुंच पथ को लेकर एकजुट होने लगे ग्रामवासी

एप्रोच पथ नहीं बना तो करेंगे आंदोलनमामला शाहपुर अंगारघाट पुल काप्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के बूढ़ी गंडक नदी में बनाये गये शाहपुर अंगारघाट पुल के दोनों तरफ पहुंच पथ नहीं बनाये जाने के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं. मामला पुल बना लेकिन चलने के लिए अब भी पहुंच पथ के लिए लालायित हैं. पुल बनकर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:03 PM

एप्रोच पथ नहीं बना तो करेंगे आंदोलनमामला शाहपुर अंगारघाट पुल काप्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के बूढ़ी गंडक नदी में बनाये गये शाहपुर अंगारघाट पुल के दोनों तरफ पहुंच पथ नहीं बनाये जाने के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं. मामला पुल बना लेकिन चलने के लिए अब भी पहुंच पथ के लिए लालायित हैं. पुल बनकर तैयार है. लेकिन पहुंच पथ नहीं बना. वाहन गुजरने पर इतनी ज्यादा धूल उड़ने लगती है जो परेशानी पैदा कर रहा है. गत 14 फरवरी को शाहपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. उपेन्द्र नारायण झा के पुण्य स्मृति पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आये मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर से समाजसेवी श्यामाकान्त झा ने समस्या उठाते हुए पहुंच पथ बनाने की ओर पहल करने की जोरदार मांग की. लोगों ने बताया कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा. बछौली के पूर्व सरपंच रामचंद्र महतो ने वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम दरभंगा प्रमंडल को एक पत्र लिखते हुए एप्रोच पथ बनवाने की मांग की है. सरपंच श्री महतो, गंगा प्रसाद झा, प्रवीण कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार झा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद पुल का निर्माण हुआ. लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गयी पुल कई महीनों से एप्रोच पथ के बिना अधूरा है. अगर बरसात के पहले इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पुल के दोनों तरफ भरे गये मिट्टी टूटकर धंसने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version