प्रशिक्षण को लेकर तिथियों की हुई घोषणा

हसनपुर. स्थानीय उच्च विद्यालय मंे बुधवार से प्रखंड के न्याय सचिवों, सरपंचों, उपसरपंच, पंचों को जिला से अधिकृत अधिवक्ता के द्वारा मामले के सरल तरीके से निबटारे करने के तरीके बताने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह तीन दिनों तक चलेगा. जानकारी देते हुए बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि संख्या बल अधिक होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:03 PM

हसनपुर. स्थानीय उच्च विद्यालय मंे बुधवार से प्रखंड के न्याय सचिवों, सरपंचों, उपसरपंच, पंचों को जिला से अधिकृत अधिवक्ता के द्वारा मामले के सरल तरीके से निबटारे करने के तरीके बताने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह तीन दिनों तक चलेगा. जानकारी देते हुए बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि संख्या बल अधिक होने के कारण 18 से 20 फरवरी तक प्रखंड के सभी न्याय सचिव, सरपंच व परोडि़या, नयानगर, मंगलगढ़, देवधा, दुधपुरा, नकुनी देवड़ा, फुलहरा एवं औरा के पंचों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही 21, 23 व 24 फरवरी को हसनपुर, परिदह, मरांची उजागर, सकड़पुरा, रामपुर, बड़गांव, अहिलवाड़, मौजी, सुरहाबसंतपुर, भटवन एवं शासन पंचायत के उपसरपंचों व पंचों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीडीओ श्री यादव ने बताया कि सभी संबंधित न्याय सचिव, सरपंच, पंच, उपसरपंच को प्रशिक्षण में भाग लेने की सूचना भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version