सत्संग आश्रम का हुआ उद्घाटन

हसनपुर. प्रखंड के सुरहाबसंतपुर में संतमत सत्संग आश्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर स्वामी भानु बाबा के द्वारा संगीतमय प्रवचन से उपस्थित श्रद्घालु झूमने पर मजबूर हो गये. भानु बाबा ने बताया कि शिव अध्यात्म उच्चतम साधना का प्रतीक है. शिव चर्चा अच्छी बात है. चर्चा होनी चाहिए. साथ ही शिवत्व अर्थात परम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

हसनपुर. प्रखंड के सुरहाबसंतपुर में संतमत सत्संग आश्रम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर स्वामी भानु बाबा के द्वारा संगीतमय प्रवचन से उपस्थित श्रद्घालु झूमने पर मजबूर हो गये. भानु बाबा ने बताया कि शिव अध्यात्म उच्चतम साधना का प्रतीक है. शिव चर्चा अच्छी बात है. चर्चा होनी चाहिए. साथ ही शिवत्व अर्थात परम कल्याण के लिए शिव तत्व की साधना जरूरी है. प्रवचन स्वामी रुदल बाबा आदि ने दिया. मौके पर डॉ आरके यादव, शंभु प्रसाद, विद्यानंद यादव, रामदरेश यादव, पृथ्वीचंद्र यादव, विनो रजक, रामदेव यादव, विनोद यादव, संजय, अशोक, डॉ पवन कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version