डाकघर नियुक्ति में गड़बड़झाला का मामला उजागर

रोसड़ा. अनुमंडल क्षेत्र के देउधा गांव स्थित डाकघर में एक कर्मी के रिक्त पद की वैकेंसी को गुप्त रखकर उसकी तिथि समाप्त होने के बाद लोगों को मालूम होने पर हो हंगामा करने एवं पुन: आवेदन लेने का अवसर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में देउधा गांव के राम भजन राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 7:03 PM

रोसड़ा. अनुमंडल क्षेत्र के देउधा गांव स्थित डाकघर में एक कर्मी के रिक्त पद की वैकेंसी को गुप्त रखकर उसकी तिथि समाप्त होने के बाद लोगों को मालूम होने पर हो हंगामा करने एवं पुन: आवेदन लेने का अवसर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में देउधा गांव के राम भजन राय ने बताया कि पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. श्री राय ने कहा है कि उक्त डाकघर में इडीडीए का पद रिक्त था. इसकी वैकेंसी 31 दिसंबर 14 को प्रकाशित हुआ. इसकी प्रतिलिपि शाखा डाकपाल, उप डाकघर मंगलगढ़ एवं मुखिया के नाम थी. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 जनवरी 15 थी. इस अंतिम तिथि को संध्या 5 बजे हो हंगामा किया तो संध्या 5 बजे वैकेंसी की प्रति दिखाया गया. तब तक आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी थी. श्री राय ने वरीय पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वैकेंसी की पुन: तिथि निर्धारित कर आवेदक से आवेदन का अवसर दिलवाया जाये. ताकि सही ढंग से नियुक्ति हो सके.

Next Article

Exit mobile version