बिंदगामा में पुरानी रंजिश को ले लहराया अग्नेयास्त्र
फोटो संभावित ::::::::: कैप्सन (मोहनपुर में पिस्टल व गोली के साथ पप्पू)ग्रामीणों ने पकड़ कर हाथ पांव बांधापुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछविकास के बयान पर घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मोहनपुर (समस्तीपुर)स्थानीय ओपी के बिंदगामा गांव में मंगलवार की संध्या पुरानी रंजिश को लेकर अग्नेयास्त्र का प्रदर्शन हुआ. इसके बाद गांव में […]
फोटो संभावित ::::::::: कैप्सन (मोहनपुर में पिस्टल व गोली के साथ पप्पू)ग्रामीणों ने पकड़ कर हाथ पांव बांधापुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछविकास के बयान पर घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मोहनपुर (समस्तीपुर)स्थानीय ओपी के बिंदगामा गांव में मंगलवार की संध्या पुरानी रंजिश को लेकर अग्नेयास्त्र का प्रदर्शन हुआ. इसके बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई. घटना के संबंध में बताया गया है कि पप्पू कुमार कनौजिया और जितेंद्र कनौजिया के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. उसी को लेकर मंगलवार की शाम फिर से विवाद शुरू हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद के दौरान ही पप्पू अपने घर से लोडेड पिस्तौल लेकर जितेंद्र के घर पहुंच गया. बच्ची की शादी होने के कारण जितेंद्र के घर बाहर से भी भाई व अन्य रिश्तेदार पहुंचे हुए हैं. जितेंद्र का बताना है कि उसने दरवाजे पर उसके उपर फायरिंग करने का प्रयास किया तो जितेंद्र के भतीजे विकास कनौजिया ने पीछे पकड़ लिया. इधर, शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहंुच गये. लोगों ने आरोपित को पकड़ कर हाथ पांव रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष जगेश्वर राय ने मामले को लेकर दोनों से पूछताछ की. साथ ही घटना को लेकर विकास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही है. वहीं पप्पू को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.