संस्कृतियों से रुबरु होने का मिलेगा अवसर : डा. सोलंकी
फोटो संख्या : 10 व 11 छह राज्यों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सापूसा, प्रतिनिधि . राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के फ्लैक्स हाउस में भारत सरकार की ओर से कौशल विकास, उद्यमशीलता, युवक कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के तत्वावधान में पांच दिनी राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित हुई. इसमें छह राज्य क्रमश: बिहार, असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, […]
फोटो संख्या : 10 व 11 छह राज्यों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सापूसा, प्रतिनिधि . राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के फ्लैक्स हाउस में भारत सरकार की ओर से कौशल विकास, उद्यमशीलता, युवक कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के तत्वावधान में पांच दिनी राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित हुई. इसमें छह राज्य क्रमश: बिहार, असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड व पंबाज के एनवाइके से जुड़े युवा व युवतियां भाग ले रहे हैं. उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा के अध्यक्ष डा. आइएस सोलंकी ने किया. इन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में विविधिता देखकर निश्चित रूप से आज की पीढ़ी को विभिन्न संस्कृति को पहचानने एवं परखने का अवसर मिलेगा. जिसका स्टेज देश में मात्र एनवाइके ही दे रहा है. यह एक सराहनीय कदम है. अध्यक्षता एनवाइके संगठन पटना के मंडल निदेशक हरिशंकर शुक्ला ने की. स्वागत भाषण समन्वयक रवींद्र मोहन ने दिया. इससे पूर्व स्वागत गीत सरस्वती वंदना व भक्ति गीत गाकर अशंमान आर्या ने अतिथियों का मन मोह लिया. अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर प्रसार शिक्षा उपनिदेशक प्रशिक्षण डा. अरुणिमा कुमारी, रवींद्र पांडेय, शिवशंकर कुमार, संजू शर्मा, ब्यूटी वर्मन, बबली कुमारी, प्रांजल मिश्रा मौजूद थे. संचालन राजेश कुमार चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार, देवनंदन राय ने दिया.