प्रदर्शन कर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रखी मांगे
फोटो संख्या : 9 समस्तीपुर . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखी. इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा आशा, ममता, कुरियर व ठेका अनुबंध पर नियुक्त कर्मी शामिल थे. संगठन के जिला कार्यालय से झंडा बैनर के साथ निकले कर्मचारी […]
फोटो संख्या : 9 समस्तीपुर . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखी. इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा आशा, ममता, कुरियर व ठेका अनुबंध पर नियुक्त कर्मी शामिल थे. संगठन के जिला कार्यालय से झंडा बैनर के साथ निकले कर्मचारी नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के निकट पहुंचे. इस दौरान सिविल सर्जन पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगा रहे थे. कर्मचारियों का कहना था कि एमएसपी का लाभ देने में भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी जांच की जानी चाहिए. नियमानुकूल स्थानांतरण करने व स्वास्थ्य सेवा संचालन की मांग कर रहे थे. इसके अलावा संगठन की ओर से की जाने वाली अन्य मांगों का उल्लेख करते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अकेला, मंत्री अरुण कुमार सिंह, परमेश्वर महतो, अमरेश कुमार सिंह, सौचेंद्र प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुरेंद्र चौधरी, लक्ष्मी कांत झा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राम कुमार झा, अखिलेश कर्ण, रामवती देवी, श्यामा देवी सहित अन्य थे.