सांसद ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

/रफोटो संख्या : 12 समस्तीपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद से नव निर्मित कई पीसीसी पथ का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के बुधवार को किया. इसमें रसलपुर ग्राम में रामचंद्र पोद्दार के घर से विशहर स्थान की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण, चकनूर पंचायत अंतर्गत दादपुर ग्राम में कुशेश्वर राय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:04 PM

/रफोटो संख्या : 12 समस्तीपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मद से नव निर्मित कई पीसीसी पथ का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के बुधवार को किया. इसमें रसलपुर ग्राम में रामचंद्र पोद्दार के घर से विशहर स्थान की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण, चकनूर पंचायत अंतर्गत दादपुर ग्राम में कुशेश्वर राय के घर के निकट से राजू राय के घर की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण, चकहाजी कांग्रेसी कुआं के निकट से रामसागर सिंह के घर की ओर जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण, बेला पीडब्ल्यूडी पथ के निकट से राजनारायण झा के घर से दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी शामिल हैं. निर्माण कार्य पर कुल 29 लाख 94 हजार सात सौ रुपये खर्च हुए हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड जनता दल यू अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, कौशल प्रसाद सिंह, अरूण कुमार राय, अनिल सिंह, दिनेश सिंह, बनारसी ठाकुर, शकंुतला वर्मा, शारिक रहमान लवली, बब्बन चौधरी, उमाकांत राय, बालेश्वर पटेल, गुलाब ठाकुर, मोहन झा, रामाधर सिंह, विश्वनाथ चौधरी, रामसागर सिंह, कैलाश झा, संजीत कुमार मंटू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version