एसपी ने दिया जांच का आदेश

/र:::::::::::::::प्रभात इंपैक्ट::::::::::::::कल्याणपुर. प्रखंड में संचालित कल्याणी नारी शक्ति महिला सहकारी स्वावलंबी समिति में समूह गठन में फर्जीवाड़ा के शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना को जांच का आदेश दिया है. जिसमें महिला विकास निगम द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि का गहन जांच करते हुए समूहों तक पहुंचाये गये लाभ की छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:04 PM

/र:::::::::::::::प्रभात इंपैक्ट::::::::::::::कल्याणपुर. प्रखंड में संचालित कल्याणी नारी शक्ति महिला सहकारी स्वावलंबी समिति में समूह गठन में फर्जीवाड़ा के शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना को जांच का आदेश दिया है. जिसमें महिला विकास निगम द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि का गहन जांच करते हुए समूहों तक पहुंचाये गये लाभ की छानबीन का निर्देश दिया है. जिसके आलोक में स्थानीय थाना नें कानूनी-सामाजिक संस्था तथास्तु को पत्र जारी कर जांच में मदद के लिये साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है. जिससे समूह गठन से जुड़े फेडरेशन के सदस्यों में बेचैनी देखी जा रही है़ यूं तो तथास्तु द्वारा कई वषार्े से सूचना के अधिकार के माध्यम से फेडरेशन से जुड़ी जानकारियां इकठ्ठा की है. जिसको आधार बनाते हुए अन्वेशन ब्यूरो से जांच के लिए लिखा है़ प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना को जांच का आदेश दिया है़

Next Article

Exit mobile version