कई केंद्रों पर हंगामेदार रही आम सभा

दलसिंहसराय. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड में बुधवार से शुरू हुई आमसभा कई जगहों पर हंगामेदार रही. पहले दिन नगर पंचायत के आठ व पांड़ के चार केंद्रों के लिए आमसभा प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान शहरी क्षेत्र नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो पर पहुंचे लोगों ने कथित अनियमितता व गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

दलसिंहसराय. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड में बुधवार से शुरू हुई आमसभा कई जगहों पर हंगामेदार रही. पहले दिन नगर पंचायत के आठ व पांड़ के चार केंद्रों के लिए आमसभा प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान शहरी क्षेत्र नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो पर पहुंचे लोगों ने कथित अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगा कर हंगामा करते हुए हो हल्ला मचाया. लोगों का आरोप था कि अधिक मेधा अंक व उच्च योग्यता रहने के बावजूद कम अंक व योग्यता वाले अभ्यर्थी को लाभ देने की साजिश की जा रही है जो गलत है. निष्पक्ष चयन की प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निप्पुलाल वर्मा व पर्यवेक्षिका अनामिका प्रसाद ने बताया कि वार्ड पार्षद दीपा देवी की अध्यक्षता में आमसभा शुरू की गयी. वार्ड में केंद्र संख्या 185 के सेविका व सहायिका चयन पिछड़ा वर्ग कोटि के अभ्यर्थी का किया जाना है. मगर हंगामे के कारण तत्काल बाधित है. दूसरी तरफ नगर पंचायत वार्ड 10 के पार्षद शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उनके वार्ड स्थित मिनी सेंटर के लिए सेविका पद के लिए सामान्य सीट पर चयन के मद्देनजर आमसभा नपं परिसर में रखी गयी थी. मगर कथित लोगों के हंगामे व प्रचार प्रसार के अभाव में कोरम पूरा न होने को लेकर आम सभा स्थगित कर दिया गया. वहीं अन्य जगहों पर भी आम सभा हंगामेदार होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version