छेेड़खानी मामले में तीन नामजद
/रफोटो संख्या : 14 समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बुधवार की सुबह कोचिंग जा रही छात्राओं से छेड़खानी के मामले में तीन युवकों को आरोपित किया गया है. इसमें मोहनपुर पासवान टोल के विपीन कुमार, शशि कुमार और धीरमैना शामिल है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. घटना के […]
/रफोटो संख्या : 14 समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बुधवार की सुबह कोचिंग जा रही छात्राओं से छेड़खानी के मामले में तीन युवकों को आरोपित किया गया है. इसमें मोहनपुर पासवान टोल के विपीन कुमार, शशि कुमार और धीरमैना शामिल है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि लगुनियां रघुकंठ गांव की दो छात्राएं बुधवार को शहर के एक कोचिंग में पढने जा रही थी. इसी क्रम में घटनास्थल के समीप आरोपित युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगे. आजिज छात्राएं भागकर जिप सदस्य टिंकू यादव के घर में घुस गयी. इसके बाद आरोपित युवक वहां से भाग निकले.