11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास

फोटो संख्या : 15 व 16ताजपुर. स्थानीय कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप अनुराग शीत भंडार परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पिछवाड़े में लगे विंडो एसी को खोलकर बैंक के प्रवेश कर गया. लॉकर को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया. […]

फोटो संख्या : 15 व 16ताजपुर. स्थानीय कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप अनुराग शीत भंडार परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पिछवाड़े में लगे विंडो एसी को खोलकर बैंक के प्रवेश कर गया. लॉकर को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया. परंतु लॉकर नहीं टूट पाया. चोर ने बैंक के आधे दर्जन गोदरेज का आलमीरा, काउंटर के चार दराज, कैश ले जाने वाला बॉक्स, रुपये गिनने वाला बड़ा वाली मशीन, मैनेजेर के चेंबर का गोदरेज एवं दराज आदि को तोड़कर अंदर का सामान बिखेर दिया. दोपहर कोल्ड स्टोरेज के किसी कर्मचारी द्वारा बैंक का खिड़की टूटा हुआ देख घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की एवं बैंक के कर्मचारियों को सूचित किया. विदित हो कि उक्त शाखा प्रत्येक बुधवार को बंद रहती है. इसलिए चोरी की गये सामानों की सही जानकारी कर्मचारियों के आने के बाद पता चल पायेगी. शाखा में सीसीटीवी कैमरे को बैंक बंद होने के बाद रोजाना बंद कर दिया जाता है. जिसके कारण कैमरे से चोरों का पता चलना मुश्किल है. बकौल थानाध्यक्ष मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें