पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन

बिथान. प्रखंड के करांची पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तेलनी परिसर में राजस्व शिविर लगाया गया. इसमें लोगों ने दाखिल खारिज, राजस्व वसूली और बेदखली से संबंधित मामले लेकर पहुंचे. सीओ अरविंद कुमार अजीत ने बताया कि लोगों को उनके कार्यों का यथाशीघ्र निपटारे का भरोसा दिलाया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी महेश्वर राम, राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

बिथान. प्रखंड के करांची पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तेलनी परिसर में राजस्व शिविर लगाया गया. इसमें लोगों ने दाखिल खारिज, राजस्व वसूली और बेदखली से संबंधित मामले लेकर पहुंचे. सीओ अरविंद कुमार अजीत ने बताया कि लोगों को उनके कार्यों का यथाशीघ्र निपटारे का भरोसा दिलाया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी महेश्वर राम, राम कुमार सिंह, बीरबल यादव, ललित यादव, ललित कुमार रमण उर्फ अमीन साह आदि थे. विभूतिपुर : सीओ अशोक कुमार के निर्देश पर भुसवर पंचायत भवन परिसर में राजस्व शिविर लगाया गया. मौके पर सत्य नारायण पासवान व प्रभारी अंचल निरीक्षक ब्रज भूषण प्रसाद थे. हसनपुर : प्रखंड के मंगलगढ पंचायत भवन पर राजस्व वसूली व दाखिाल खारिज शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए 53 लोगांे ने आवेदन दिये. राजस्व वसूली भी हुई. मौके पर सीआइ संजय कुमार, कर्मचारी रामसेवक पासवान, अनिल कुमार यादव, मुखिया रामप्रवेश यादव, पंसस संजर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version