profilePicture

मिथिला दुग्ध का घेराव करेगी किसान संघ

दलसिंहसराय. प्रखंड के घाट नवादा में बुधवार को किसान सेवा संघ के द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. सम्मेलन में दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभकारी मूल्य देेने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही इसको लेकर आगामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

दलसिंहसराय. प्रखंड के घाट नवादा में बुधवार को किसान सेवा संघ के द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. सम्मेलन में दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभकारी मूल्य देेने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही इसको लेकर आगामी 18 मार्च को मिथिला दुग्ध उत्पादक साख सहयोग समिति समस्तीपुर का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने किया. इस अवसर पर जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, विजयवंत चौधरी, रामवरण राय, अनिल सिंह, राजीव गौतम, रामविलास राय, हरेराम चौधरी, सुशील सुरेका,वाल्मिकी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैद्यनाथ चौधरी ने की.

Next Article

Exit mobile version