श्रीकृष्ण ने दिया था कर्मयोगी बनने का संदेश : चंद्रसागर
फोटो संख्या : 18* चकसाहो में शुरू हुआ ज्ञान यज्ञप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्मयोगी बनने का संदेश दिया. उनके इसी संदेश से पूरे विश्व का कल्याण संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति को कर्तव्यनिष्ठ ही नहीं बल्कि ब्रह्मनिष्ठ भी होना चाहिए. उक्त बातें चकसाहो ग्राम में आयोजित […]
फोटो संख्या : 18* चकसाहो में शुरू हुआ ज्ञान यज्ञप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्मयोगी बनने का संदेश दिया. उनके इसी संदेश से पूरे विश्व का कल्याण संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति को कर्तव्यनिष्ठ ही नहीं बल्कि ब्रह्मनिष्ठ भी होना चाहिए. उक्त बातें चकसाहो ग्राम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में वृद्घावन के पंडित चंद्रसागर जी ने कही. बुधवार को शुरू हुए इस यज्ञ में कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली जो सरहद से विभिन्न स्थल होते हुए शिउरा अमरसिंह स्थान तक पहुंची. बाद में कन्याओं द्वारा लाया गया जल से यज्ञ स्थल को पवित्र किया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद यज्ञ शुरू की गयी. इस यज्ञ का उद्घाटन एसडीओ अनिल कुमार व डीसीएलआर नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में जिला पार्षद पंकज दास, अच्छे लाल प्रियदर्शी, अशोक सिंह, गणेश पोद्दार, लालचंद साह, विश्वनाथ पोद्दार सहित गांव के लोग कई युवा इस यज्ञ में काफी सहयोग कर रहे है. यज्ञ के कारण पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.