पिस्तौल के बल पर 2.40 लाख रुपये लूटे
रोसड़ा. पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने मिर्जापुर निवासी शंभू महतो ने थाने में 2.40 लाख रुपये लूटने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने गांव के ही विनोद कुमार महतो व एक अन्य को आरोपित किया है. प्राथमिकी में श्री महतो ने घटना की तिथि विगत 14 फरवरी की करीब 3.45 बजे की […]
रोसड़ा. पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने मिर्जापुर निवासी शंभू महतो ने थाने में 2.40 लाख रुपये लूटने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने गांव के ही विनोद कुमार महतो व एक अन्य को आरोपित किया है. प्राथमिकी में श्री महतो ने घटना की तिथि विगत 14 फरवरी की करीब 3.45 बजे की बतायी गयी है. कहा गया है कि उनकी दो कट्ठा भूमि का गांव के ही सुनीता देवी के नाम रजिस्ट्री कर 2.40 लाख रुपये लेकर दुर्गा स्थान के रंजीत सिंह के साथ घर के लिए निकले. जैसे ही रजिस्ट्री ऑफिस गेट के पास पहुंचा तो एक काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके पास रुका. बाइक पर पिछे बैठे विनोद महतो ने पिस्तौल उनके कनपट्टी पर सटाते हुए रुपये की मांग की. नहीं देने पर मारपीट करते हुए रुपये का बैग छीन फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.