ओलावृष्टि से रबी फसलों को व्यापक क्षति

सिंघिया. प्रखंड में बुधवार की रात भारी ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है़ सुबह होते ही किसानों ने क्षति का आकलन शुरू किया और वे फसलों को देख कर मायूस हो गये. खून पसीने की कमाई से लगाये गये फसलों को खेत में पड़ा को देखकर चिंतित हो गये़ मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

सिंघिया. प्रखंड में बुधवार की रात भारी ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है़ सुबह होते ही किसानों ने क्षति का आकलन शुरू किया और वे फसलों को देख कर मायूस हो गये. खून पसीने की कमाई से लगाये गये फसलों को खेत में पड़ा को देखकर चिंतित हो गये़ मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हरदिया, वारी, बंगरहट्टा, महरा आदि पंचात के गांवों में आंधी तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि हुई़ इससे तोड़ी, राई, गोट, मसूर, आम के मंजर को व्यापक क्षति पहुंची है. वहीं गेहंू की बालियां टहनी के साथ टूटकर बिखर गये. मक्का के पत्ते झड़ गये़ इससे किसानों के चेहरे की लाली छिन गयी़ किसान शैलेंद्र कुमार झा, शक्तिवर्द्धन झा, इजनवी पासवान, राज कुमार पासवान, सचिन कमती, मो़ हासीम आदि ने बताया कि दो किलो से लेकर पांच सौ ग्राम तक के ओले गिरे हैं. इससे फसल बरबाद हो गये हैं़ बैंक का कर्ज सामने नजर आने लगी है़ इस संबंध में बीएओ केशव कुमार शाही ने बताया कि ओलावृष्टि होने की सूचना मिली है. किसानों से आवेदन मिलने पर विचार किया जायेगा़ बिथान : गुरुवार को सुबह बारिश और पत्थर गिरने से प्रखंड के किसानों द्वारा लगाये गये फसल बरबाद हो गये. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. खेतों में लगे गेहूं, मक्का, राहत, मसूर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान मो. इजाजुलहक, रणजीत कुमार महतो, शत्रुघ्न मंडल, शंभू शर्राफ, शंभू महतो, कमलदेव यादव आदि ने बताया कि पत्थर गिरने से उनमें काफी मायूसी छा गयी है. उन्होंने उचित मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version