सदर अस्पताल में डेढ़ महीने से नहीं है प्लास्टर ऑफ पेरिस
बाजार से खरीदकर लाने को मजबूर हैं जरुरतमंद मरीजऔसतन चार मरीज हर रोज आते हैं अस्पतालप्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल में पिछले 40 दिनों से प्लास्टर ऑफ पेरिस नहीं है. इसके कारण अस्पताल आने वाले अस्थि पीडि़त रोगियों को जेब ढीली कर ऊंची कीमत में बाजार से इसे खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इस […]
बाजार से खरीदकर लाने को मजबूर हैं जरुरतमंद मरीजऔसतन चार मरीज हर रोज आते हैं अस्पतालप्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल में पिछले 40 दिनों से प्लास्टर ऑफ पेरिस नहीं है. इसके कारण अस्पताल आने वाले अस्थि पीडि़त रोगियों को जेब ढीली कर ऊंची कीमत में बाजार से इसे खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इस समस्या से रुबरु अस्पताल प्रशासन पत्र प्रेषित करने की बात कहती है. जानकारी के अनुसार विगत 10 जनवरी को अस्पताल में प्लास्टर ऑफ पेरिस समाप्त हो गया. इसके बाद से अस्पताल पहुंचने वाले अस्थि पीडि़त मरीजों के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस अतिरिक्त दर्द बन गया है. अस्पताल में पहुंचने वाले अस्थि पीडि़त मरीजों की संख्या पर गौर करें तो औसतन हर रोज चार से पांच मरीज प्लास्टर कराने के लिए यहां दस्तक देते हैं. जिन्हें बाजार से खरीद कर प्लास्टर ऑफ पेरिस लाना पड़ रहा है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भारी समस्या होती है. इतने दिनों बीत जाने के बाद भी अब तक अस्पताल में इसकी आपूर्ति नहीं होने के पीछे की वजह इसकी खरीद की राह में अटकने वाले रोड़े बताये जा रहे हैं. वैसे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास बताते हैं कि सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र भेजा गया है. आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के माध्यम से इसकी व्यवस्था करायी जा रही है. इसका लाभ लेने के लिए मरीजों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज होने के दस्तावेज उपलब्ध कराना पड़ेगा.