एटीएम में फंसा कैश, यात्री परेशान
फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. जंकशन परिसर क्षेत्र में लगा एसबीआइ का एटीएम इन दिनों बीमार चल रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसका ताजा मामला बुधवार की रात्रि तब सामने आया जब एक यात्री एटीएम से कैश निकालने गया तो उसका रुपया अंदर ही फंस गया. इसकी जानकारी उपभोक्ता ने गार्ड को […]
फोटो संख्या : 3समस्तीपुर. जंकशन परिसर क्षेत्र में लगा एसबीआइ का एटीएम इन दिनों बीमार चल रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसका ताजा मामला बुधवार की रात्रि तब सामने आया जब एक यात्री एटीएम से कैश निकालने गया तो उसका रुपया अंदर ही फंस गया. इसकी जानकारी उपभोक्ता ने गार्ड को दी तो बैंक के अधिकारी से बात करने की बात कही गयी. बता दें कि ऐसी समस्या एक दिन की नहीं है. रेल परिसर क्षेत्र में मात्र एसबीआइ का ही एटीएम होने से अक्सर यात्रियों को परेशानी होती है. पूछने पर एसबीआइ मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक गौतम शर्मा ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही है. जिसे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिये इंजीनियर से बात कर ठीक किया जायेगा. साथ ही आगे और बेहतर सुविधा उपभोक्ताओं को मिले इस पर विचार किया जा रहा है.