समस्तीपुर. स्थानीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को भी कार्यक्रमों की धूम रही. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. बिहार सरकार के शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ एसएन नारायण, डॉ एसएन तिवारी, एवं प्राचार्य डॉ राकेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों को पाग, चादर व माला पहना कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर गौरवशाली समस्तीपुर के गौरव पुस्तक का विमोचन किया गया. अपने संबोधन में उपनिदेशक ने बीएड के अतिरिक्त एमएड की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया. मौके पर व्याख्याता अमरेंद्र कुमार कर्ण, डॉ प्रभा कुमारी, श्यामा नंद आजाद, जानकी रमण, घनश्याम पंडित, फूलो कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, रामाकांत ठाकुर, प्रवीण कुमार, तनुजा कुमारी, दिनेश चंद्र, नागेश्वर पंडित, तेज प्रताप, अरविंद कुमार राम, अंजनी कुमारी, तनुजा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, कमलेश कुमार, किसलय कुमार, पूनम कुमारी, दीपक कुमार, किरण कुमारी आदि मौजूद थे.
Advertisement
गौरवशाली समस्तीपुर के गौरव का हुआ विमोचन
समस्तीपुर. स्थानीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को भी कार्यक्रमों की धूम रही. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. बिहार सरकार के शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ एसएन नारायण, डॉ एसएन तिवारी, एवं प्राचार्य डॉ राकेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement