बसढि़या में सेंधमारी कर दो घरों में लाखों की चोरी

कपड़े, स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान चुरा ले गये चोर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिसदलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के बसढि़या गांव में बीते बुधवार की रात सेंधमारी कर दो घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपये मूल्य के कपड़ा, बरतन, स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान चुरा कर चंपत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

कपड़े, स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान चुरा ले गये चोर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिसदलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के बसढि़या गांव में बीते बुधवार की रात सेंधमारी कर दो घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपये मूल्य के कपड़ा, बरतन, स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामान चुरा कर चंपत हो गये. इसको लेकर पीडि़त बसढि़या निवासी सुरेंद्र चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस को दिये बयान में कहा गया है कि वे अपने घर के दरवाजे पर सोये थे. सुबह उठने पर जब रुम खोलकर अंदर गया तो देखा कि अंदर सामान इधर उधर बिखड़ा पड़ा है और पश्चिम के तरफ के कमरे में पश्चिम दिशा की ओर से सेंधमारी की गयी है. वहीं 50,000 रुपये मूल्य से अधिक के सामान, आभूषण, कपड़े बगैरह बक्से का ताला तोड़ कर चुरा लेने की बात सुरेंद्र चौधरी ने कही है. आगे कहा कि ग्रामीण लालदेव पंडित के घर में भी सेंधमारी कर 60,000 रुपये मूल्य से अधिक के कपड़ा, बरतन बगैरह चुरा लेने की बात आवेदन में कही गयी है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल के साथ ही पुलिसिया कार्रवाई चल रही है.

Next Article

Exit mobile version