डाक घरों में उपलब्ध नहीं किसान विकास पत्र

समस्तीपुर. जिले के डाकघरों मे किसान विकास पत्र की किल्लत हो गयी है. फरवरी माह से लोगों को किसान विकास पत्र के बांड पत्र मिल नहीं पर रही है. इसका सीधा असर किसान विकास पत्र खरीदने पहुंचे ग्राहकों को हो रहा है. वित्तीय वर्ष अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है. बचत पत्र के नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:03 PM

समस्तीपुर. जिले के डाकघरों मे किसान विकास पत्र की किल्लत हो गयी है. फरवरी माह से लोगों को किसान विकास पत्र के बांड पत्र मिल नहीं पर रही है. इसका सीधा असर किसान विकास पत्र खरीदने पहुंचे ग्राहकों को हो रहा है. वित्तीय वर्ष अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है. बचत पत्र के नहीं मिलने से लोगों की जेब पर आयकर की चपत लगाने को तैयार है. इधर डाक विभाग की ओर से शैलेश सिंह ने बताया कि किसान विकास पत्र के लिये इंडेंट मुख्यालय भेजा गया है. बताते चलें की किसान विकास पत्र को विगत जनवरी माह में बिक्री शुरू की गयी थी. लोगों की अधिक मांग ने इसकी कमी पैदा कर दी. आयकर बचत के साधनों में किसान विकास पत्र मंे छूट क ा प्रावधान है. इसके कारण चालू महीने में इसकी मांग काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version