सूक्ष्म बीमा के महत्व पर डाला प्रकाश

फोटो संख्या : 9वारिसनगर. प्रखंड के सारी पंचायत के महावीर स्थान, रामनगर चौक पर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में मृत्यु दावा भुगतान समारोह का आयोजन किया गया़ लालवती देवी के द्वारा चार माह में मात्र 1290 रुपये जमा की गयी थी़ मृत्यु उपरांत नोमिनी अजय कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम सूक्ष्म बीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 9वारिसनगर. प्रखंड के सारी पंचायत के महावीर स्थान, रामनगर चौक पर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में मृत्यु दावा भुगतान समारोह का आयोजन किया गया़ लालवती देवी के द्वारा चार माह में मात्र 1290 रुपये जमा की गयी थी़ मृत्यु उपरांत नोमिनी अजय कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम सूक्ष्म बीमा विभाग, बेगूसराय मंडल के उप प्रबंधक एजे अम्बष्ठा ने 46560 रुपये का चेक प्रदान करते हुए सूक्ष्म बीमा के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर भी प्रकाश डाला़ समारोह में 50 लोगों का सूक्ष्म बीमा भी किया गया़ इस अवसर पर औसेफा के सचिव ललित कुमार, निदेशक देव कुमार, उपमुखिया बसंत कुमार पूर्वे, अनिल कुमार राउत, राज कुमार राय, बीमा ग्राम मित्र अजय कुमार, संतोष कुमार, को-ऑर्डिनेटर लालटुन पासवान, रघुनाथ प्रसाद आदि थे़

Next Article

Exit mobile version