आरडीडी को ज्ञापन सौंप कर मांगों से करायेंगे रुबरु

समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा राज्य कमेटी के आह्वान पर तीसरे दिन भी अनशन सह सत्याग्रह समाहरणालय में जारी रहा. इनक ा नेतृत्व अशोक कुमार अकेला व अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने अग्रेतर आंदोलन की घोषणा करते हुए आगामी 23 फरवरी को संघ क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा राज्य कमेटी के आह्वान पर तीसरे दिन भी अनशन सह सत्याग्रह समाहरणालय में जारी रहा. इनक ा नेतृत्व अशोक कुमार अकेला व अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने अग्रेतर आंदोलन की घोषणा करते हुए आगामी 23 फरवरी को संघ क ा एक शिष्टमंडल से प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा व क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा प्रमंडल को मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. इसके माध्यम से विभाग के अंदर की जा रही धांधली, सिविल सर्जन के द्वारा वादा खिलाफी, पूर्व में दिये गये एसीप के लाभ में भ्रष्टाचार, सरकारी नियम के विरुद्ध की जा रही स्थानांतरण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग समेत अन्य मांग क रने की बात कही है. मौके पर लक्ष्मीकांत झा, सुरेंद्र चौधरी, श्यामा बाबू झा, बिंदु कुमारी, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version