सेंटपॉल परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थी निष्कासित

कल्याणपुर. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को उड़नदस्ता की एक टीम ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़ इसमें सेंटपॉल स्कूल वीरसिंहपुर पर तीन छात्रों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर कल्याणपुर थाना भेज दिया़ निष्कासित छात्रों में नरेश शर्मा का पुत्र गोविंद कुमार, मो. महफुज आलम का पुत्र मकमुर आलम एवं सतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

कल्याणपुर. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को उड़नदस्ता की एक टीम ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़ इसमें सेंटपॉल स्कूल वीरसिंहपुर पर तीन छात्रों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर कल्याणपुर थाना भेज दिया़ निष्कासित छात्रों में नरेश शर्मा का पुत्र गोविंद कुमार, मो. महफुज आलम का पुत्र मकमुर आलम एवं सतीश कुमार का पुत्र रुपेश कुमार है़ वहीं वीक्षकों को सेंटपॉल के केंद्राधीक्षक ललन ठाकुर ने कड़ी फटकार लगाते हुए आगामी परीक्षा में ज्यादा सजग रहने का निर्देश दिया़ इसमंे कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही़ वहीं मुक्तापुर उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक भुवनेश्वर राम एवं वीरसिंहपुर उच्चविद्यालय के केंद्राधीक्षक अपने केंदों पर परीक्षा संचालन से संतोष प्रकट किया़

Next Article

Exit mobile version