उपयोगिता जमा करने का निर्देश

हसनपुर. प्रखंड के सातों संकुलों में गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता संकुल समन्वयक ने की. इसमें बाल पंजी संधारण का निर्देश दिया गया. अलवेंडाजोल टेबलेट विद्यालय के छात्रों को खिलाने, पोशाक राशि का वितरण कर उपयोगिता जमा कराने का आदेश दिया गया. मिशन गुणवत्ता के तहत पठन पाठन का पालन करने का निर्देश दिया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

हसनपुर. प्रखंड के सातों संकुलों में गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता संकुल समन्वयक ने की. इसमें बाल पंजी संधारण का निर्देश दिया गया. अलवेंडाजोल टेबलेट विद्यालय के छात्रों को खिलाने, पोशाक राशि का वितरण कर उपयोगिता जमा कराने का आदेश दिया गया. मिशन गुणवत्ता के तहत पठन पाठन का पालन करने का निर्देश दिया. मौके पर राज किशोर प्रसाद, कृष्णबल्लभ यादव, अशोक कुवंर, जयंती देवी, राजीव कुमार सिंह, पंचानंद ठाकुर, श्याम सिंह, परमानंद मंडल, शिवजी मिश्रा, शिवजी चौधरी, पवन कुमार, मंजु कुमारी, मकेश्वर यादव, संध्या कुमारी, प्रेमांजलि सिंह, संजू कमारी, रविरंजन कुमार, नरेश प्रसाद, नीरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे. दूसरी ओर प्रखंड के प्रावि सिरसिया में छात्रांे के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष बलिता देवी, सचिव चित्ररेखा देवी, सोमारी मुखिया, वृहस्पति सदा, शशिकांत कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version