कथा स्थल को अंतिम रूप देने मंे जुटे कलाकार

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन अन्दौर ग्राम में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा 23 फरवरी से 3 मार्च के मध्य आयोजित की जायेगी. आयोजन को लेकर एक समिति का भी गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, संयोजक दिनेश प्रसाद सिंह व सदस्य लवेश्वर प्रसाद सिंह, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, अरूण कुमार सिंह, वरूण कुमार सिंह, मृत्युजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन अन्दौर ग्राम में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा 23 फरवरी से 3 मार्च के मध्य आयोजित की जायेगी. आयोजन को लेकर एक समिति का भी गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, संयोजक दिनेश प्रसाद सिंह व सदस्य लवेश्वर प्रसाद सिंह, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, अरूण कुमार सिंह, वरूण कुमार सिंह, मृत्युजय कुमार सिंह, अमित विक्रम, धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि बनाये गये हैं. आयोजकों के अनुसार कथा स्थल को अंतिम रूप देने में कलाकार दिन-रात जुटे हैं. कथावाचक के रूप में सिद्घपीठ श्री सियाराम किला, झुनकीघाट, अयोध्याधाम के पीठाधेश्वर प्रभंजनानन्द शरणजी महराज श्रद्घालुओं को अमृतमयी श्रीराम कथा का रसपान करायेंगे. कथा में प्रसंगानुकूल मनोहारी दृश्यावलोकन भी प्रस्तुत किये जायेंगे. 23 फरवरी को शोभायात्रा इस सिलसिले में निकाली जायेगी. आयोजकों के अनुसार कथा अपराह्न 1 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी.

Next Article

Exit mobile version