सत्ता में भागीदार बनाने वाले दल को समर्थन करेगी टीएसएस
फोटो संख्या : 8 व 9जिला तैलिक साहु सभा का पांचवां सम्मेलन संपन्नअतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की वकालतप्रतिनिधि, समस्तीपुरसरकार तेली बंधुओं को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करे. अब तक की राजनीति में यह वर्ग हाशिये पर रहा है. राजनीतिक दलों को इसका ख्याल करना चाहिए. आने वाले चुनावों में जो भी पार्टियां तैलिक बंधुओं […]
फोटो संख्या : 8 व 9जिला तैलिक साहु सभा का पांचवां सम्मेलन संपन्नअतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की वकालतप्रतिनिधि, समस्तीपुरसरकार तेली बंधुओं को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करे. अब तक की राजनीति में यह वर्ग हाशिये पर रहा है. राजनीतिक दलों को इसका ख्याल करना चाहिए. आने वाले चुनावों में जो भी पार्टियां तैलिक बंधुओं को सत्ता में भागीदार बनाने का वचन देगी उसका तहे दिल से समर्थन किया जायेगा. यह कहना था जिला तैलिक साहु सभा के पांचवे सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे संगठन के प्रदेश व जिला से आये सदस्यों का. शहर के कृष्ण टॉकिज परिसर में शनिवार को आयोजित जिला सम्मेलन में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साफ किया कि यदि राजनीतिक दल आगे भी इस वर्ग को दरकिनार कर चलने की भूल करेगी तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. अध्यक्षता मुनेश्वर साह ने की. उद्घाटन डॉ सीएन गुप्ता ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ई. कृष्णा प्रसाद थे. विशिष्ट अतिथि रण विजय साहु, अमरकांत साहु, कंचन गुप्ता, शंकर प्रसाद साह, ललन साह, सुरेंद्र प्रसाद साह, जवाहर साह, राकेश राज, लालपरी देवी, विजय साह, राजेश साह आदि ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया. इस मौके पर आगामी 26 अप्रैल को शहर गांधी मैदान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की सूचना देते हुए सदस्यों से भागीदारी की अपील भी की गयी.