राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों से आवेदन तलब
23 तक जमा करने का निर्देशचार सदस्यीय समिति का हुआ गठनप्रतिनिधि, समस्तीपुर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2014 के लिए शिक्षकों से आवेदन तलब किया गया है़ आवेदन पत्र का प्रोफार्मा जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है. इसे प्राप्त कर 23 फरवरी तक पूर्ण आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है़ पुरस्कार के चयन के लिए […]
23 तक जमा करने का निर्देशचार सदस्यीय समिति का हुआ गठनप्रतिनिधि, समस्तीपुर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2014 के लिए शिक्षकों से आवेदन तलब किया गया है़ आवेदन पत्र का प्रोफार्मा जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है. इसे प्राप्त कर 23 फरवरी तक पूर्ण आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है़ पुरस्कार के चयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के संयोजन में चार सदस्यीय समिति भी गठित कर दी गयी है़ समिति प्राप्त आवेदनों पर 24 फरवरी को विचार कर अपनी अनुशंसा भेज देगी़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने यह जानकारी दी़ उल्लेखनीय है कि इस बार माध्यमिक व सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों से भी सशर्त आवेदन तलब किया गया है़ सरकारी प्राथमिक विद्यालय, परंपरागत रूपरेखा के आधार पर संचालित माध्यमिक और जमा दो संस्कृत विद्यालय के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं़ मदरसों के शिक्षकों के अलावा अरबी फारसी शिक्षक, शिक्षिकाओं को भी आवेदन का पात्र बनाया गया है़ सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक भी राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं़ माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों से दो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के नाम की अनुशंसा होगी़ इसके अलावा नवोदय, केंद्रीय, विद्यालयों के एक-एक शिक्षक के नाम पर भी विचार किया जायेगा़ अन्य विद्यालय पद्घतियों के विकलांग बच्चों का संवर्धन करने वाले और विशेष या प्रशिक्षित साधारण शिक्षक, जिन्होंने अंतर्निहित शिक्षा के लिए कार्य करने वालों के नाम पर भी अनुशंसा के लिए विचार किया जायेगा.समिति के ये होंगे सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के संयोजक होंगे़ स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डायट दलसिंहसराय के प्राचार्य और बालिका उच्च विद्यालय के एचएम समिति की सदस्य बनाये गये हैं.