बेनकाव हुए नीतीश व भाजपा : धीरेंद्र
फोटो संख्या : 15समस्तीपुर. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अलिख भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि सामंती ठेकेदार लॉबी के दबाव में मांझी सरकार को अपदस्थ किया गया है. इस पूरे घटना क्रम में भाजपा और नीतीश कुमार बेनकाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि दलित गरीबों को अपनी […]
फोटो संख्या : 15समस्तीपुर. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह अलिख भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि सामंती ठेकेदार लॉबी के दबाव में मांझी सरकार को अपदस्थ किया गया है. इस पूरे घटना क्रम में भाजपा और नीतीश कुमार बेनकाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि दलित गरीबों को अपनी स्वतंत्र दावेदारी लाल झंडे के बैनर तले आगे बढ़ाना चाहिए. मांझी सरकार द्वारा भूमि से संबंधित घोषणाओं को लागू करवाने को लेकर आगामी 2 व 3 मार्च को पूरे राज्य के अंचलों पर प्रदर्शन किया जायेगा. वे शनिवार को शहर के माल गोदाम चौक पर आयेाजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि दलित गरीबों के बीच सदस्यता अभियान खेत मजदूर सभा का चलता रहेगा. 1 लाख सदस्य भर्ती किये जायेंगे. सम्मेलन को जीवछ पासवान, फूल बाबू सिंह, सुखलाल यादव, अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, मो. चांद, राजीव राय, ब्रज किशोर चौहान, सत्य नारायण महतो, छट्ठू राय आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर 16 मार्च को दिल्ली में आयोजित संसद मार्च को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
