अब नहीं गुजारनी होगी स्टेशन पर रात

विद्यापतिनगर. प्रखंड के आदर्श ग्राम हरपुर बोचहा में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही बमौरा हरपुरबोचहा रेलवे सड़क को लेकर गांव में हर्ष व्याप्त है़ गुणवत्तापूर्ण व प्राक्कलन के अनुरुप सड़क निर्माण की चर्चा की जा रही है़ बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण के लिये आधे दर्जन गांव के लोग पलकें बिछाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

विद्यापतिनगर. प्रखंड के आदर्श ग्राम हरपुर बोचहा में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही बमौरा हरपुरबोचहा रेलवे सड़क को लेकर गांव में हर्ष व्याप्त है़ गुणवत्तापूर्ण व प्राक्कलन के अनुरुप सड़क निर्माण की चर्चा की जा रही है़ बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण के लिये आधे दर्जन गांव के लोग पलकें बिछाये थे़ वषार्ें बाद जनवरी 2015 में इसके निर्माण की स्वीकृति दी गयी़ मोहिउद्दीननगर विद्यापतिनगर मुख्य सड़क के बमौरा ढाला से हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन की यह सड़क वषार्ें से जर्जर थी़ जिस पर पैदल चलना कठिनाइयों भरा था़ दो करोड़ 64 लाख 83 हजार रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है़ स्थानीय मुखिया प्रेमशंकर सिंह स्वयं इसकी रेखरेख कर रहे हैं़ सड़क के दोनों किनारे पूर्व से ही मुखिया के द्वारा पेड़ लगाये गये हैं जो मनोरम छटा बिखेर रहा है़ इस सड़क के बन जाने से रेलवे स्टेशन आने जाने वालों को जीवनदान मिलने की बात बतायी जाती है़ कहा जाता है कि सड़क के अभाव में रात्रि में स्टेशन पर पहुंचने वालों को रात्रि विश्राम वहीं करने की विवशता होती थी.

Next Article

Exit mobile version