समिति भवन में प्रशिक्षण का बहिष्कार

पूसा. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में चल रहे तीन दिनी सरपंच, पंच, उप सरपंचों का प्रशिक्षण नियमानुसार भोजन नहीं मिलने के कारण जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर चलते बने. प्रतिनिधियों का कहना है कि हमलोगों के लिए सरकार 80 लाख रुपये भोजन नास्ता के लिए दे रही है. मगर उतना भी प्रखंड प्रशासन की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

पूसा. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में चल रहे तीन दिनी सरपंच, पंच, उप सरपंचों का प्रशिक्षण नियमानुसार भोजन नहीं मिलने के कारण जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर चलते बने. प्रतिनिधियों का कहना है कि हमलोगों के लिए सरकार 80 लाख रुपये भोजन नास्ता के लिए दे रही है. मगर उतना भी प्रखंड प्रशासन की ओर से खर्च न कर शुद्ध एवं सुलभ भोजन मुहैया नहीं करायी जा रही है. इससे आक्रोशित सभी प्रतिनिधि प्रशिक्षण का विरोधाभास करते हुए बहिष्कार कर दिया. दिघरा, मोरसंड व धोवगामा के प्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया है. प्रशिक्षण प्रभारी बीएओ एजाज अहमद ने बताया कि भोजन के पैकेट बंद कचौरी, बुनिया व सब्जी दिया गया. साथ में चाय भी दिया गया. हमलोग कुछ भी करेंगे तो 80 रुपये ही खर्च करेंगे.

Next Article

Exit mobile version