profilePicture

आंगनबाड़ी सेविकाओं व शिक्षकों को विफ्स प्रशिक्षण

दलसिंहसराय. प्रारंभिक स्कूलों समेत अन्य क्षेत्रों के किशोर किशोरियों को एनीमिया से बचाने के उद्देश्य से विफ्स प्रशिक्षण आयोजित हुई. पीएचसी केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण का नेतृत्व डॉ जितेंद्र कुमार व डॉ तारकेश्वर पंडित ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण में नवादा, केवटा व अन्य पंचायतों समेत कई स्कूलों से पहुंचे शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

दलसिंहसराय. प्रारंभिक स्कूलों समेत अन्य क्षेत्रों के किशोर किशोरियों को एनीमिया से बचाने के उद्देश्य से विफ्स प्रशिक्षण आयोजित हुई. पीएचसी केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण का नेतृत्व डॉ जितेंद्र कुमार व डॉ तारकेश्वर पंडित ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण में नवादा, केवटा व अन्य पंचायतों समेत कई स्कूलों से पहुंचे शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को विफ्स कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रत्येक बुधवार को अपने अपने स्कूलों व केंद्र पोषक क्षेत्रों में 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को आयरन फोलिक एसिड की टैबलेट खिलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर चालीस प्रतिभागी समेत हेल्थ मैनेजर फजले रब व अन्य थे. आशाओं ने निकाली जागरूकता रैलीदलसिंहसराय. पोलियो उन्मूलन (22-26 फरवरी) अभियान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. पीएचसी पर चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हेल्थ मैनेजर फजले रब, बीसीएल पूनम कुमारी व बीएमसी यावर अली ने नेतृत्व किया. रैली शहर के कई मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि इस चरण में 95 हाउस टू हाउस व 25 ट्रांजिट टीम समेत 37 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं. साथ ही 35000 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version