रायटोल के कुएं से अज्ञात शव बरामद
फोटो संख्या : 21 घटना स्थल पर लोगों की भीड़ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोल में सड़क किनारे झाड़ी के बीच पुराने सूखे कुएं से एक लगभग तीस वर्षीय अज्ञात युवक की सड़ा हुआ शव बरामद किया है. उक्त शव का सिर कटा हुआ था. उसने अपने बदन […]
फोटो संख्या : 21 घटना स्थल पर लोगों की भीड़ताजपुर. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोल में सड़क किनारे झाड़ी के बीच पुराने सूखे कुएं से एक लगभग तीस वर्षीय अज्ञात युवक की सड़ा हुआ शव बरामद किया है. उक्त शव का सिर कटा हुआ था. उसने अपने बदन पर खुला हुआ ब्लू जिंस पैंट एवं उजला शर्ट पहना हुआ था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव 15 दिन पुरानी बतायी. समझा जाता है कि अपराधकर्मियों ने अन्यत्र उसकी गला रेत कर हत्या कर बाद में उसकी लाश को कुएं में लाकर डाल दिया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है. मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव है. इधर, शव मिलने से गांव और इसके आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोग घटना को लेकर तरह तरक के कयास लगा रहे हैं. युवक की लाश की पहचान नहीं होने के कारण अब लोगों की निगाहें घटना से परदा उठाने को लेकर स्थानीय पुलिस पर आ टिकी है.