प्रशिक्षण में व्यवस्था में गड़बड़ी की शिकायत
ताजपुर. बीआरसी भवन में पिछले तीन दिनों से चल रहे ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच एवं उपसरपंच के तीन दिवसीय क्षमतावर्द्घन प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने कुव्यवस्था को ले शिकायतें की है. इस संबंध में लोगों बताया कि भोजन तीन बजे के बाद दिये जाते हैं. वह भी बहुत निम्न स्तर के रहते हैं. सब्जी […]
ताजपुर. बीआरसी भवन में पिछले तीन दिनों से चल रहे ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच एवं उपसरपंच के तीन दिवसीय क्षमतावर्द्घन प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने कुव्यवस्था को ले शिकायतें की है. इस संबंध में लोगों बताया कि भोजन तीन बजे के बाद दिये जाते हैं. वह भी बहुत निम्न स्तर के रहते हैं. सब्जी खट्टा रहता है. प्रशिक्षण ले रहे अधिकांश लोग बीमार पड़ने की आशंका से भयभीत बने रहते हैं. इस संबंध में बीडीओ को संयुक्त हस्ताक्षर से लिखित आवेदन देकर भोजन आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को समय पर सुपाच्य भोजन दिलाने की मांग की है. प्रतिभागियों ने अविलंब पहल नहीं किये जाने पर भोजन, चाय आदि का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. आवदेन पर हस्ताक्षर करने वालों में सरपंच धर्मशीला देवी, नरेश राय, अनिता देवी, सीता देवी, पूनम देवी आदि शामलि हैं.रसोइया संघ की बैठकताजपुर. स्थानीय कन्या मवि परिसर में प्रखंड रसोइया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार के रसोइया विरोधी नीति के तहत प्रदेश कमेटी के आह्वान पर आगामी 23 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रखंड के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उर्मिला देवी, आयशा खातून, सामो देवी, कमल देव सिंह, विजय कुमार राय आदि मौजूद थे.