शादी का झांसा दे युवती से शोषण
समस्तीपुर. जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मघेपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती से सात महीनों तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने शनिवार को महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया […]
समस्तीपुर. जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मघेपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती से सात महीनों तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने शनिवार को महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि करीब सात माह पूर्व आरोपित युवक आफताब पीडि़ता के घर में किसी को न पाकर जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीडि़ता द्वारा शोर मचाने पर आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर उसे चुप करा दिया. इसके बाद सात माह तक उसका शोषण करता रहा. पीडि़ता की मानें तो फरवरी में उसने शादी करने की बात कही थी. लेकिन शादी की तारीख नजदीक आने पर वह गांव छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिये भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.