4258 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया 33.79 लाख जुर्माना
समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच की. प्रात: 6 से 22 बजे तक टिकट की जांच की गयी.
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल ने गत 18 जून को पूर्व निर्धारित मेगा टिकट चेकिंग अभियान के तहत समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच की. प्रात: 6 से 22 बजे तक टिकट की जांच की गयी. इस विशेष अभियान में मंडल के लगभग 233 टिकट जांचकर्मियों को लगाया गया था. इन टिकट जांचकर्मियों ने स्टेशन परिसर, विभिन्न मेल, एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगायी. बिना उचित यात्रा प्राधिकार अथवा बिना टिकट, अनुचित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये व्यक्तियों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की. इस दौरान महिला एवं दिव्यांग कोचों में भी अनधिकृत रूप से यात्रा करते पाये गये यात्रियों को भी दूसरे कोचों में यात्रा करने के लिए कहा गया. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान यात्रियों को सदैव उचित यात्रा प्राधिकार के साथ ही यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अभियान के दौरान कुल 4258 व्यक्तियों को बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट ले कर यात्रा करते हुए पाया गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 33,79,060 रुपये की वसूली की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है