चार हजार दुल्हनों को दो करोड़

मिलेगा लाभ : कन्या विवाह योजना मद में उपावंटित की गयी राशि समस्तीपुर : समेकित बाल विकास कोषांग ने प्रखंडों को कन्या विवाह योजना की राशि उप आवंटित कर दी है. इसमें 20 प्रखंडों को 2 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इससे जिले के 4000 लाडलियों को सहायतार्थ राशि दी जायेगी. प्रत्येक लाभुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:33 AM
मिलेगा लाभ : कन्या विवाह योजना मद में उपावंटित की गयी राशि
समस्तीपुर : समेकित बाल विकास कोषांग ने प्रखंडों को कन्या विवाह योजना की राशि उप आवंटित कर दी है. इसमें 20 प्रखंडों को 2 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इससे जिले के 4000 लाडलियों को सहायतार्थ राशि दी जायेगी. प्रत्येक लाभुक को इस योजना मद में 5 हजार रुपये देने का प्रावधान है.
इसमें सबसे अधिक सात प्रखंडों के 250- 250 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जायेगा. बताते चलें कि जिले में क न्या विवाह योजना का लाभ लेने में मोहनपुर व रोसड़ा प्रखंड सबसे पीछे रहा है. यहां मात्र एक -एक सौ लाभुकों को कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जायेगा. हालांकि सात प्रखडों में समस्तीपुर, कल्याणपुर, उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, बिथान व विभूतिपुर में ढाई-ढाई सौ लाभुकों को यह राशि दी जायेगी. इसके लिये प्रखंडों को 12.5 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है.
बोले अधिकारी
कन्या विवाह योजना के लिये प्रखंडों क ो राशि उप आवंटित कर दी गयी है. ससमय भुगतान का आदेश दिया गया है.
अखिलेश सिंह
डीपीओ, आइसीडीएस, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version