अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेंगे तीन शिक्षक

समस्तीपुर. ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जिले के विभिन्न विद्यालयों के तीन शिक्षक भाग लेने जायेंगे. यह कांफ्रेंस हैदराबाद के इंटरनेशनल कंवेंशन में आगामी 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक कुमारी संध्या ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्राप्त पत्र के आलोक में रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

समस्तीपुर. ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जिले के विभिन्न विद्यालयों के तीन शिक्षक भाग लेने जायेंगे. यह कांफ्रेंस हैदराबाद के इंटरनेशनल कंवेंशन में आगामी 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक कुमारी संध्या ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्राप्त पत्र के आलोक में रेलवे गोल्फ फील्ड उच्च विद्यालय के एचएम शाह जफर इमाम, बालिका उच्च विद्यालय गोही के सहायक शिक्षक जगनारायण मंडल व उच्च विद्यालय दलसिंहसराय के शिक्षक उमेश कुमार शर्मा को नामित इन शिक्षकों को भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार इस पांचवें अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विभिन्न देशों के दो हजार से अधिक शिक्षक शिरकत करेंगे. नामित एचएम श्री इमाम ने बताया कि इंगलिश लैंग्वेज टीचर एजुकेटर्स के तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस में अंग्रेजी से जुड़े विभिन्न आयामों पर व्याख्यान माला होगा. बिहार के विद्यालयों में अंग्रेजी को छात्रों के बौद्धिक शक्ति के अनुरूप कैसे पढ़ाया व उसका समुचित ज्ञान दिया जा सके इसके लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा. बताते चलें कि श्री इमाम ब्लिस प्रोजेक्ट से विगत तीन वर्षों से जुड़े हुएं हैं. कई प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में भी योगदान दिया है. विगत 22 वर्षों से अंग्रेजी विषय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर विगत वर्ष एचएम के पद पर योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version