10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के 20 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर घटी घटना के बीस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हंै. इस घटना में मधुबनी जिले के एक युवक मदन मंडल की अत्यधिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. सिंह ढाबा पर यह घटना उस समय घटी थी जब मधुबनी जिला से आया वह युवक […]

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर घटी घटना के बीस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हंै. इस घटना में मधुबनी जिले के एक युवक मदन मंडल की अत्यधिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. सिंह ढाबा पर यह घटना उस समय घटी थी जब मधुबनी जिला से आया वह युवक अत्यधिक ठंड से बचने की जुगत में लगा था. इस मामले में ढाबा संचालक समेत छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. वैसे इस मामले में पुलिस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेने का दावा कर रही है लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी आरोपित पुलिस की नजरों से ओझल है. घटना के बाद वाहन संचालकों का कहना था कि वह नशे की हालत में था. बहरहाल जो भी हो इस घटना के बाद से चकलालशाही चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शाम ढलने के पहले ही लोग इस चौक से वापस घर लौट जाना मुनासिब समझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें