घटना के 20 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर घटी घटना के बीस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हंै. इस घटना में मधुबनी जिले के एक युवक मदन मंडल की अत्यधिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. सिंह ढाबा पर यह घटना उस समय घटी थी जब मधुबनी जिला से आया वह युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

मोरवा. हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही चौक पर घटी घटना के बीस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हंै. इस घटना में मधुबनी जिले के एक युवक मदन मंडल की अत्यधिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. सिंह ढाबा पर यह घटना उस समय घटी थी जब मधुबनी जिला से आया वह युवक अत्यधिक ठंड से बचने की जुगत में लगा था. इस मामले में ढाबा संचालक समेत छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. वैसे इस मामले में पुलिस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लेने का दावा कर रही है लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी आरोपित पुलिस की नजरों से ओझल है. घटना के बाद वाहन संचालकों का कहना था कि वह नशे की हालत में था. बहरहाल जो भी हो इस घटना के बाद से चकलालशाही चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शाम ढलने के पहले ही लोग इस चौक से वापस घर लौट जाना मुनासिब समझ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version