निर्माण संघर्ष समिति ने फूंका आंदोलन का बिगुल
फोटो संख्या : 720 मार्च के डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय समस्तीपुर. सड़क सह पुल रॉलिंग ओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले महाधरना सभा आयोजित कर वर्षों से पड़े जर्जर पुल निर्माण को लेकर अविलंब कार्य प्रारंभ करने की चेतावनी देते हुए 20 मार्च को डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय […]
फोटो संख्या : 720 मार्च के डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय समस्तीपुर. सड़क सह पुल रॉलिंग ओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले महाधरना सभा आयोजित कर वर्षों से पड़े जर्जर पुल निर्माण को लेकर अविलंब कार्य प्रारंभ करने की चेतावनी देते हुए 20 मार्च को डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही मांग पूरी होने पर रेल चक्का जाम करने का भी निर्णय लिया गया. समिति के रघुनाथ राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राम सागर पासवान, शशि भूषण शर्मा, शत्रुघ्न पंजी, दिनेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने कहा कि माधुरी चौक से माल गोदाम चौक तक फुट ओवर ब्रिज को मरम्मत करने के बजाय जर्जर छोड़ देना रेल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. समिति के द्वारा जब जब आंदोलन किया जाता है तो आश्वासन की घुटी पिला दी जाती है. लेकिन अब अपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी.