मानदेय नहीं वेतनमान चाहिए : संघ

फोटो : 12समस्तीपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को बैठक की. अध्यक्षता करते हुए वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने संबंधी मांझी सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को नीतीश सरकार पलटने की कोशिश करेगी तो ईंट से ईंट बजा दिया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को मानदेय नहीं वेतनमान चाहिए. लखन लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो : 12समस्तीपुर. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को बैठक की. अध्यक्षता करते हुए वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने संबंधी मांझी सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को नीतीश सरकार पलटने की कोशिश करेगी तो ईंट से ईंट बजा दिया जायेगा. नियोजित शिक्षकों को मानदेय नहीं वेतनमान चाहिए. लखन लाल निषाद ने कहा कि देश के कई राज्यों में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जा चुका है. एनसीटीइ का भी सख्त निर्देश है कि सरकार नियत वेतन पर शिक्षकों से काम ले. लेकिन, सरकार नियमों की अनदेखी करने में जुटी है. मौके पर निशांत कुमार निराला को जिलाध्यक्ष, वैद्यनाथ पॉल को जिला महासचिव, रंजीत कुमार को संयोजक व हरिमोहन चौधरी को जिला प्रवक्ता चुना गया.

Next Article

Exit mobile version