बिहार संपर्क में श्वान दस्ते से हुई जांच

फोटो संख्या:::::::11समस्तीपुर. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रविवार को मंडल मुख्यालय से गुजरने वाली बिहार संपर्क सुपरफास्ट ट्रेन की बोगियों में श्वान दस्ते की मदद से गहन जांच पड़ताल की गयी. इसके अलावा स्टेशन परिसर और आसपास के प्लेटफॉर्मों पर रखे यात्रियों के सामानों को भी दस्तों के माध्यम से खंगाला गया. मंडल सुरक्षा आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या:::::::11समस्तीपुर. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रविवार को मंडल मुख्यालय से गुजरने वाली बिहार संपर्क सुपरफास्ट ट्रेन की बोगियों में श्वान दस्ते की मदद से गहन जांच पड़ताल की गयी. इसके अलावा स्टेशन परिसर और आसपास के प्लेटफॉर्मों पर रखे यात्रियों के सामानों को भी दस्तों के माध्यम से खंगाला गया. मंडल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत ने बताया कि ट्रेनों की विशेष जांच के लिए रविवार को निर्देश जारी किये गये थे. ताकि किसी भी संवेदनशील वस्तुओं की परख समय रहते की जा सके. उन्होंने बताया कि पूरे प्लेटफॉर्म परिसर में दस्ते ने जांच की है परंतु कहीं से भी किसी संवेदनशील वस्तु मिलने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version