दलितों ने नीतीश का फूंका पुतला

फोटो संख्या : 7मोहनपुर. प्रखंड में नगीना राम व काली राम के नेतृत्व में दलितों एवं महादलितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पत्थर घाट के समीप महनार मोहिउद्दीननगर पथ पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगीना राम ने बताया कि नीतीश कुमार दलित विरोधी काम कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 7मोहनपुर. प्रखंड में नगीना राम व काली राम के नेतृत्व में दलितों एवं महादलितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पत्थर घाट के समीप महनार मोहिउद्दीननगर पथ पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगीना राम ने बताया कि नीतीश कुमार दलित विरोधी काम कर रहे हैं. उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर दलितों का घोर अपमान किया है. इस बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर सकल राम, विनोद कुमार राम, प्रमीला देवी, शिव कुमारी देवी, जगदीश राम, रामजी राम, राज कुमारी देवी, धम शिला देवी, राजू राम, अखिलेश राम, कमली देवी, बच्चेलाल राय, देवेंद्र राय, मिथलेश राम, रघुवंश राम, जगदेव राम, कृष्णदेव राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version