महिला बोगी में सफर करते हैं पुरूष यात्री
समस्तीपुर. दानापुर से जयनगर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी में पुरुष यात्री सफर करते हंै. इससे सीट नहीं मिलने पर अक्सर महिला व पुरुष यात्रियोें में नोंकझोक भी होती है. सोमवार को जब गाड़ी प्लेटफॉर्म चार पर पहुंची तो दो यात्रियों में दरभंगा जिले के रामप्रवेश महतो व वीणा देवी आपस में सीट पर […]
समस्तीपुर. दानापुर से जयनगर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी में पुरुष यात्री सफर करते हंै. इससे सीट नहीं मिलने पर अक्सर महिला व पुरुष यात्रियोें में नोंकझोक भी होती है. सोमवार को जब गाड़ी प्लेटफॉर्म चार पर पहुंची तो दो यात्रियों में दरभंगा जिले के रामप्रवेश महतो व वीणा देवी आपस में सीट पर बैठने को लेकर बकझक के बाद मारपीट तक की नौबत आ गयी. कुछ देर के लिये बोगी में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बाद में स्थिति बिगड़ते देख यात्रियों ने दोनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन जानकारी होने के बाद भी अनजान है. पूर्व में आरपीएफ के द्वारा महिला बोगी में पुरुष यात्रियों के सफर करने पर कार्रवाई होती थी जबकि इन दिनों अभियान को बंद होने से यह समस्या महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर बात है. सफर करनेवाली महिला यात्रियों के सुरक्षा को लेकर दहशत देखने को मिल रहा है. पूछने पर आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशाांत ने बताया कि पूरे मंडल में विशेष अभियान चलाया जायेगा. इधर, स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म एक पर सोमवार को पैसे के लेन देन को लेकर आपस में मारपीट करने लगे. थोड़ी देर तक यह दौड़ चलता रहा. बात इतनी बढ़ गयी कि मामले को लेकर जीआरपी थाना तक जाने की बात हुई लेकिन रास्ते में फिर वापस दोनों लोग वापस हो गये. मामला देख आसपास के लोग जाम हो गये. लोगों को देखते दोनों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. जिसे बाद में भीड़ में कुछ लोगों ने किसी शांत कराया. पूछने पर दोनों अपनी पहचान काशीपुर के विनोद कुमार व सियाराम राय बताया.