डिरेल हुआ पार्सल वैन, परिचालन बाधित

फोटो संख्या : 20 व 21दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर शटिंग के दौरान हुई घटनाडीआरएम ने डीएसओ को दिया जांच का आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड स्थित मुक्तापुर स्टेशन के पास सोमवार को शंटिग के दौरान एक पार्सल वैन पटरी से नीचे उतर गया. इसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर करीब आधे घंटे तक ट्रेनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 20 व 21दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर शटिंग के दौरान हुई घटनाडीआरएम ने डीएसओ को दिया जांच का आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड स्थित मुक्तापुर स्टेशन के पास सोमवार को शंटिग के दौरान एक पार्सल वैन पटरी से नीचे उतर गया. इसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. ट्रेनों को समीपवर्ती स्टेशनों पर खड़ा रखा गया. इसमें दरभंगा कोलकाता एक्सप्रेस व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मैसूर दरभंगा का परिचालन प्रभावित हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम अरूण मलिक ने डीएसओ को घटना की सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रिर्पोट देने को कहा गया है. घटना के बारे में बताया गया है कि मुक्तापुर स्टेशन के पास शांटिंग किया जा रहा था. इसी बीच तकनीकी गड़बड़ी के कारण पार्सल वैन यानी भीपीटी शंटिंग इंजन से अलग होकर पटरी से नीचे उतर गया. इससे कुछ देर के लिये आसपास मौजूद कर्मियों अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना कर्मियों ने स्टेशन मास्टर को दी. संबंध में सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि आधे घंटे के अंदर ही इस खंड पर दोबारा परिचालन शुरू कर दिया गया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंडल से बाहर होने के कारण डीसीएम वीरेंद्र मोहन को कई निर्देश दिये गये हैं. पूछने पर डीसीएम श्री मोहन ने बताया कि कुछ प्रमुख ट्रेनें घटना के बाद मुक्तापुर व समस्तीपुर स्टेशन पर ठहरी रही. स्वतंत्रता सेनानी व दरभंगा-कोलकाता मुक्तापुर स्टेशन पर खड़ी रही. जबकि समस्तीपुर स्टेशन पर मैसूर दरभंगा रोकना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version