लखनऊ नहीं पहुंच सका एमआर सन्नी
घर जाने के क्रम में रास्ते में ही हुआ लापतासमस्तीपुर. समस्तीपुर जंकशन से ट्रेन में सवार होकर घर जाने के क्रम में एमआर सन्नी मलिक यात्रा के क्र म में ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. एमआर मूल रूप से मोहद्दीपुर कैंट के निवासी बताये गये हैं. विगत रविवार को सुबह उन्हें लखनऊ पहुंचना […]
घर जाने के क्रम में रास्ते में ही हुआ लापतासमस्तीपुर. समस्तीपुर जंकशन से ट्रेन में सवार होकर घर जाने के क्रम में एमआर सन्नी मलिक यात्रा के क्र म में ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. एमआर मूल रूप से मोहद्दीपुर कैंट के निवासी बताये गये हैं. विगत रविवार को सुबह उन्हें लखनऊ पहुंचना था. लेकिन, वह नहीं पहुंच सके. थक हारकर उनके परिजनों ने गोरखपुर जीआरपी में सन्नी के लापता होने की सूचना दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार सन्नी शनिवार को समस्तीपुर से लखनऊ के लिए चले थे. इस संबंध में पूछने पर रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. इस संबंध में गोरखपुर जीआरपी से भी बात की जा रही है.